Wednesday, May 6, 2020

अभी बाकी है


तेरे साथ, वो ग्रीन टी की चुस्की अभी बाकी है,
मेरी जान, एक और मुलाकात अभी बाकी है | 

यूँ तो, कई बार थामा है तेरे हाथ को मैंने,
उस हाथ को थाम कर, अलविदा कहना अभी बाकी है | 

जिन नज़रों से पहले, प्यार का इज़हार किया था,
जाते-जाते उन्हीं नज़रों से, माफ़ी माँगना अभी बाकी है | 

कई बार समेटा है तुझे अपनी बाहों में लेकिन,
खुद बिखर न जाऊँ इसलिए, गले लगाना अभी बाकी है | 

कई नज़राने पेश किये हैं तुझे अपनी मोहब्बत के,
इक आख़िरी नज़राना पेश करना अभी बाकी है | 

ख्वाहिश है कि तुझसे मिल सकूँ इक आखिरी बार,
वर्ना ज़िन्दगी इस ग़म के साथ बिताना अभी बाकी है | 

11 comments: