Tuesday, May 5, 2020

जाने क्या वजह है

जाने क्या वजह है कि बात नहीं करते,
दिल कहता है पर कभी इज़हार नहीं करते  | 

बड़ी तम्मना है उनको गले लगाने की,
पर वो नज़रों से दीदार भी नहीं करते | 

याद तो वो भी करते होंगे हमे,
लेकिन बस मुलाकात ही नहीं करते | 

11 comments: