Sunday, May 10, 2020

वो भी इक वक़्त हुआ करता था


वो भी इक वक़्त हुआ करता था,

उसकी मोहब्बत कभी मैं हुआ करता था | 

खो जाता था उसकी बातों में मैं,

जब लबों से उसके मेरा ज़िक्र हुआ करता था | 

वक़्त थम जाता था उसकी ज़ुल्फ़ों तले,

जब गोद में उसके मेरा सिर हुआ करता था | 

दिन गुज़ारती न थी बिन बतियाए मुझसे,

ऐसा मैं उसका बीता कल हुआ करता था | 

इक सपना था शायद जो टूट गया,

कि वो मेरा और मैं उसका हुआ करता था | 

14 comments: