Thursday, August 20, 2020

अक्सर मेरा, शहर में तेरे


अक्सर मेरा, शहर में तेरे,

जाना होता रहता है। 

देख के मुझको, तेरे बिन,

हर गली चौराहा कहता है। 


"क्यों तुम्हारा चेहरा अब, 

कुछ मुरझाया सा लगता है? "

कैसे मैं बतलाऊँ उनको, 

अंजाना सब दिखता है। 


घूमें जिन गलियों में हम, 

वहाँ भी वीरां, सब चुप सा है। 

ये शहर, वो शहर नहीं, 

जो यादों में बसेरा करता है। 

Monday, August 3, 2020

प्यारी बहना !


दिन हो या रात हो, 

बाहर जब भी होता हूँ, 

मम्मी से पहले कॉल तेरा ही आता है। 


"सच सच बता मुझे, 

तू ठीक है ना?"

"हाँ" न बोलूँ तबतक सवाल यही आता है। 


"पापा गुस्से में हैं, 

अभी बात मत करना!"

वो कॉल मुझे पापा की डाँट से बचाता है। 


तू बाहर होकर भी, 

ख्याल रखती है मेरा, 

हर कॉल में प्यार साफ नज़र आता है। 


जब भी मेरी बात, 

तुझे पसंद नहीं आती, 

लाड़-प्यार तेरा गुस्से में बदल जाता है। 


चाहे कितना भी लड़ले, 

मेरी प्यारी बहना, 

ज़रूरत पर तुझे भईया ही याद आता है।